आपका लैपटॉप ज्यादा डेटा तो नहीं ले रहा, करें चेक

Windows 10
Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करते हैं तो डेटा चेक करने के लिए आप Windows के आइकॉन को टैप करें या Windows बटन प्रेस करें. सेटिंग्स ओपन करें यहां आपको Network & Internet का ऑप्शन दिखेगा.


Network & Internet पर क्लिक करें. अब इसी विंडो में लेफ्ट की तरफ कई ऑप्शन्स दिखेंगे. यहां Data Usage एक ऑप्शन होगा. इसे क्लिक करें. अब राइट पैनल पर वाईफाई और इथरनेट के जरिए यूज किया गया डेटा दिखेगा. यहां से आप अंदाजा लगा सकते हैं आपने कितना डेटा खर्च किया है महीने भर में.

Winodws 7
आपके पास Windows 7 कंप्यूटर है तो आपके लिए ये तरीका है. स्टार्ट बनट पर क्लिक करें. यहां Performance Monitor लिख कर एंटर प्रेस करें. यहां टॉप पर ग्रीन कलर का Plus साइन दिखेगा, इसे प्रेस करें.

अब इसी विंडो में आपको एक लिस्ट मिलेगी, इसमें Network सेलेक्ट करना है. इसके बाद Bytes received/sec पर क्लिक करना है. इसके बाद Add पर क्लिक करना है और OK. अब आप अपने कंप्यूटर में डेटा की खपत को मॉनिटर कर पाएंगे.


Share:

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

Recent Posts

Unordered List

  • Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit.
  • Aliquam tincidunt mauris eu risus.
  • Vestibulum auctor dapibus neque.

Theme Support

Need our help to upload or customize this blogger template? Contact me with details about the theme customization you need.